IPL 2020: Zaheer Khan opens up on when will Hardik Pandya bowl for MI | Oneindia Sports

2020-09-28 34

Mumbai Indians Director of Cricket Operations Zaheer Khan on Sunday said Hardik Pandya is keen to bowl but the team management needs to listen to his body as the all-rounder is playing after a lengthy layoff due to a back injury. The 26-year-old Hardik, who underwent a back surgery in London in November last year and returned to cricket in March, did not bowl for Mumbai Indians in the first two IPL games.

मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स ज़हीर खान ने टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल इस सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस ने 2 मैच खेले और इन दोनों ही मैचों में टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक ने गेंदबाज़ी नहीं की है। फैंस भी पांड्या को गेंदबाज़ी करते देखना चाहते हैं ऐसे में जहीर खान ने रविवार को कहा कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के इच्छुक हैं, लेकिन टीम प्रबंधन को उनके शरीर को भी देखना होगा। जहीर ने कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी पांड्या पीठ में चोट के कारण लंबे विश्राम के बाद खेल रहे हैं।

#IPL2020 #MIvsRCB #HardikPandya